
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में 800 से अधिक प्रजातियों के आमों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो अपनी विविधता और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध हैं।______आमों की विविधता: महोत्सव में देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई है।_______निर्यात: आमों को लंदन और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने के लिए रवाना किया गया।_______बागवानों का सम्मान: प्रगतिशील बागवानों और निर्यातकों को सम्मानित किया गया।______किसानों की आय बढ़ाने का माध्यम: मुख्यमंत्री ने कहा कि आम महोत्सव न केवल किसानों की आय बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के विजन को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।_______औद्योगिक निवेश:________ मुख्यमंत्री ने कहा कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एवं लॉजिस्टिक क्लस्टर्स एक्सप्रेस-वे की तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करने के साथ ही ‘नए उत्तर प्रदेश’ को औद्योगिक निवेश के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेंगे।