मोहन खत्री ने पीडब्ल्यूडी पर लगाए आरोप_______देहरादून_____ 29 जून 2025: समाज सेवी और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री ने पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मसूरी डायवर्सन रोड से मालसी जू पार्क तक सड़क के दोनों तरफ बंद पड़ी नालियों को खोलने और सफाई करने के लिए पिछले वर्ष अनुरोध किया था, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।_________क्षति की भरपाई_______मोहन खत्री ने कहा कि पिछले वर्ष हुई वर्षा से मालसी जू पार्क के पास पुल का किनारा गिर गया और बडकुली गांव के रास्ते में पड़ने वाले पुल और नालियां भी ध्वस्त हो गईं। इससे स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।_________अवैध कब्जे________मोहन खत्री ने कहा कि मालसी जू पार्क से लेकर आर्यन स्कूल तक सड़क के किनारे बनी नालियों और पुलियों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखें हैं, जिससे बरसात का पानी सुचारू रूप से नहीं बह पा रहा है और सारा पानी सड़कों पर बहने लग रहा है, जिससे नालियां और पुस्ते टूट रहे हैं।______मोहन खत्री ने पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि वे अवैध कब्जों को हटाएं और नालियों की सफाई करें, ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके।

