अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर_______देहरादून_____14 जून 2025: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर 60 गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला और सेलाकुई जे बी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 62 यूनिट रक्तदान हुआ।____कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और मधु तोमर चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे तीन जिंदगी बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशव्यापी रक्तदान शिविरों का आयोजन 14 जून से 06 जुलाई 2025 तक मनाया जाएगा और पूरे भारत में 100000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है।_____प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल ने कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस उन स्वैच्छिक और अवैतनिक रक्तदाताओं को समर्पित होता है जो अपने रक्तदान के माध्यम से अनगिनत जीवन बचाते हैं।_____इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष लच्छू गुप्ता, निकुंज गुप्ता, विवेक अग्रवाल, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार सभी जनमानस से आग्रह करता है कि आइए, हम सब मिलकर मानव सेवा के इस सुंदर कार्य में हाथ बटाएं।