पार्किंग विवाद: अनीता उनियाल के कब्जे से परेशान हैं लोग
देहरादून _________किसन नगर चौक सैयद मोहल्ला में स्थित एक बिल्डिंग में पोस्ट ऑफिस है, जिसका पार्किंग एरिया आम जनता के लिए है। लेकिन बिल्डिंग की मालकिन अनीता उनियाल ने पार्किंग एरिया को किराए पर देना शुरू कर दिया है, जिससे पोस्ट ऑफिस आने वाले लोगों और आसपास रहने वालों को परेशानी हो रही है।

क्या है मामला?_____अनीता उनियाल ने पार्किंग एरिया में दुकानें किराए पर दे दी हैं, जिससे लोगों को पार्किंग करने के लिए जगह नहीं मिलती। इससे लोग रोड पर पार्किंग करने को मजबूर हो जाते हैं और पुलिस वाले उनका चालान कर देते हैं या गाड़ी उठा लेते हैं।

आम जनता परेशान_____आसपास के लोग और पोस्ट ऑफिस आने वाले लोग अनीता उनियाल के इस कदम से परेशान हैं। उनका कहना है कि सरकार अवैध कब्जे हटाने के लिए काम कर रही है, लेकिन कुछ लोग अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

सरकार से मांग______लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि ऐसे अवैध कब्जों पर ध्यान दे और आम जनता की परेशानियों को दूर करें। अनुराग शर्मा, जो खुद इस परिसर में दुकान के मालिक हैं, उनका कहना है कि पार्किंग की जगह को अवैध रूप से किराए पर चढ़ने से उनकी दुकान के आगे भी लोगों की गाड़ियां पार्क हो जाती हैं और सड़क पर पार्किंग होने से पुलिस वाले चालान कर देते हैं।
पोस्ट ऑफिस आने वालों को नुकसान_____जब लोगों को पार्किंग नहीं मिलती, तो वे अपनी गाड़ियों को सड़क पर लगाते हैं और सड़क पर लगने के कारण गाड़ियों को पुलिस वाले चालान करके चले जाते हैं। इससे पोस्ट ऑफिस आने वाले लोगों को एक भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है।
अतिक्रमण की समस्या_____एक तरफ धामी सरकार अवैध कब्जा को लेकर लगातार अतिक्रमण हटा रही है, वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं और लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। अब देखना यह है कि सरकार इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और लोगों की परेशानी का समाधान कैसे निकालती है।
सूचना देने वाले अनुराग शर्मा जी_______अनुराग शर्मा जी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पार्किंग की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और सरकार को इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करनी चाहिए।