डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन____देहरादून 24 मई 2025: श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज त्यागी रोड देहरादून में रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक महत्वपूर्ण आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।

छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा_____इस आयोजन में श्री वर्णी जैन इंटर कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं एवं टीचर्स स्टाफ भी शामिल हुए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्रों को डेंगू के लक्षण, इसके बचाव के तरीके और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
स्वास्थ्य शिक्षा का उद्देश्य___स्वास्थ्य शिक्षा का उद्देश्य छात्रों को डेंगू के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके बचाव के तरीके सिखाना था। इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
कॉलेज प्रशासन की सराहना____कॉलेज प्रशासन ने रेड क्रॉस एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में मदद मिलती है।
