पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी जी की 136वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई

पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी जी की 136वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई_____श्री कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन स्वाध्याय मंदिर, 32 गांधी रोड पर पूज्य गुरुदेव श्री कानजी स्वामी जी की 136वीं जन्म जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बीना जैन जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक धर्म जन जागरण करना और धर्म का प्रचार प्रसार करना है।

गुरुदेव की शिक्षाओं का महत्व______बीना जैन जी ने आगे कहा कि गुरुदेव कानजी स्वामी ने भगवान के उपदेशों के माध्यम से हम सभी को नई रोशनी दिखाई है और हमें सच्चा शाश्वत मार्ग दिखाया। गुरुदेव ने आगमों की सबसे सही व्याख्या की और विभिन्न सिद्धांतों की व्याख्या की। पूज्य कानजी स्वामी को आत्मा का आत्म-साक्षात्कार था और उन्होंने मुमुक्षुओं के लिए सही मार्ग खोला।

कार्यक्रम की रूपरेखा____कार्यक्रम का संचालन वंदना जैन, बविता जैन, और प्रीति जैन ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः श्री जी के पूजन व गुरुदेव श्री के सीडी प्रवचन से हुआ, तत्पश्चात रंगारंग आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। गुरुदेव श्री की चर्या को दर्शाता हुआ पंच परमेष्ठी वंदना और भजनों का बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुतीकरण हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम_______सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती बीना जी ने वंदना, प्रीति, बबीता, दीपशिखा, संध्या, संगीता, चारु, हर्षिता, अर्चना, अनुभा, रश्मि आदि अपनी पूरी टीम के साथ गुरुदेव श्री की वाणी को बहुत ही सुंदर तरीके से जन-जन के कल्याण हेतु सबके हृदय में उतारते हुए वीतराग भाव से प्रस्तुत किया।

बच्चों की भागीदारी________छोटे-छोटे बच्चों ने भी पाठशाला के माध्यम से गुरुदेव श्री की वाणी के रहस्यों को समझाने का प्रयास किया। बच्चों में कुमारी दृशि, आश्रेया, प्रकृति, शिखा, आदित्य, विविध, रोनित, अरिहंत, तनिष्का, नव्या भव्या, आराध्या आदि ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण_____कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पुरुषों द्वारा वंदना के रूप में अपने भावों की प्रस्तुति देना रहा। सभी मेहमानों का स्वागत तिलक लगाकर एवं पटका पहनाकर किया गया।

उपस्थित अतिथि______कार्यक्रम में मुमुक्ष मंडल के अध्यक्ष सुभाष जैन, मंत्री महेश जैन, डॉ संजीव जैन, दिनेश जैन, राजेंद्र जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु सचिन जैन, सचिन जैन, संजय जैन, अजय जैन, अनुभव जैन, ध्रुव जैन, अनिल जैन, श्रीमती वीणा जैन, कविता जैन, बबिता जैन, संध्या जैन, अनुभा जैन, सतीश जैन, नरेंद्र जैन, अर्चना जैन, सुनीता जैन आदि मौजूद रहे।

आभार_____मधुसचिन जैन मीडिया कोऑर्डिनेटर जैन समाज ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *