शिक्षक विरासत सम्मान समारोह: एक भावपूर्ण आयोजन

शिक्षक विरासत सम्मान समारोह: एक भावपूर्ण आयोजन_______17 मई 2025 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिया वाला खुर्द घंघोडा देहरादून में एक भव्य शिक्षक विरासत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विगत 20 वर्षों के सेवानिवृत शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कार्यक्रम की रूपरेखा______कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सैनी द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कल्पना बिष्ट द्वारा किया गया, जबकि सभा की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि श्री नैनसिंह पंवार द्वारा की गई।

सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान______कार्यक्रम में 10 सेवानिवृत शिक्षक उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से कमला थापा, सुभद्रा थापा, मोहिनी, साधना वर्मा, सरस्वती, मनोरमा थापा, रेनू बाला, अनीता रावत, विनोद लाखेड़ा, अमर सिंह और प्रमोद रावत शामिल थे। सभी अतिथियों को एक-एक पौधा भेंट किया गया, जो उनके योगदान और समर्पण का प्रतीक था।

भावपूर्ण प्रतिक्रिया_________इस कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक भाव विभोर हो गए और उनके खुशी से आंसू छलक आए। सभी ने इस तरह के आयोजन के लिए प्रधानाध्यापिका श्रीमती सीमा सैनी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी जिला एवं राज्य स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम करने की मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *