
बार कौंसिल ऑफ इण्डिया ने दिनांक 10.05.2025 को एक आदेश पारित किया है, जिसके अनुसार अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तथा बार कौंसिल ऑफ इण्डिया सत्यापन नियम, 2015 के नियम 32 के अनुपालन में निम्नलिखित आदेश जारी किया, जिसके द्वारा उत्तराखण्ड बार कौंसिल के प्रभावी कामकाज और प्रशासन के लिए विभिन्न समितियों का गठन करने का संकल्प लिया जाता है। बार एसोसिएशन देहरादून वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय श्री राकेश गुप्ता जी, उत्तराखण्ड बार कौंसिल के चेयरमैन होंगे, माननीय श्री कुलदीप सिंह, वाईस चेयरमैन होंगे तथा माननीय श्री मेहरमान सिंह कोरगा, उत्तराखण्ड बार कौंसिल के सदस्य सचिव होगें।
माननीय श्री राकेश गुप्ता, चेयरमैन, माननीय श्री कुलदीप सिंह, वाइस चेयरमैन तथा माननीय श्री मेहरमान सिंह कोरंगा, सदस्य सचिव द्वारा माननीय श्री सुखपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन, माननीय श्री अर्जुन सिंह भण्डारी, पूर्व चेयरमैन, माननीय श्री नन्दन सिंह कन्याल, पूर्व वाइस चेयरमैन व कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में आज दिनांक 15.05.2025 पदभार ग्रहण किया।