
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देहरादून में आयोजित “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा” में हजारों लोगों, पूर्व सैनिकों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह यात्रा भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक विजय को समर्पित थी।

मुख्यमंत्री धामी ने शौर्य स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा और देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुँहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ को प्रत्येक वर्ष मनाए जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।