
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखंड के तत्वाधान में 14 मई 2025 को तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में किया प्रतिभाग इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉ. एम एस अंसारी , कल्पना बिष्ट,मोहन खत्री, अनील वर्मा,ने अन्य सदस्यों के साथ चीड बाग से लेकर गांधी पार्क तक तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया।

इस तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में रेड क्रॉस सोसाइटी के एवं राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, दिनेश अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा , अशोक कुमार, अधिवक्ता प्रमिला रावत, डॉ गौरव, आदि एवं एनसीसी कैडेट, स्कूल छात्र-छात्राओं तमाम वर्गों से आए लोगों ने देशभक्ति का जज्बा दिखाया। यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए था, बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का संदेश भी देने के लिए था।


रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने इस आयोजन के माध्यम से अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते हुए देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण को प्रदर्शित किया।