बार एसोसिएशन देहरादून ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राकेश गुप्ता जी के सम्मान में आयोजित किया सम्मान समारोह

देहरादून_____- बार एसोसिएशन देहरादून ने आज बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन बनने पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राकेश गुप्ता जी का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री मनमोहन कंडवाल जी, सचिव श्री राजबीर सिंह बिष्ट जी और समस्त कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई दी और सम्मानित किया।
इस अवसर पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सम्मानित सदस्य श्री सुरेंद्र पुंडीर जी, श्री रंजन सोलंकी जी, श्री अनिल पंडित जी और बार एसोसिएशन देहरादून के वरिष्ठ अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री मनमोहन कंडवाल जी और सचिव श्री राजबीर सिंह बिष्ट जी ने श्री राकेश गुप्ता जी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समस्त कार्यकारिणी और सदस्यों ने भी उनके सम्मान में अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।