दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा महाकुम्भ एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा महाकुम्भ एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।____देहरादून, 12 मई। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कर्जन रोड स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम श्वास फांउडेशन, दून सिटीजंस काउन्सिल एवं पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल द्वारा आयोजित निःशुल्क दिव्यांग सेवा महाकुम्भ एवं स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यागजनों, पैरालंपिक स्पोर्ट्स खिलाड़ियों और चिकित्सकों समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, पहले ‘विकलांग’ कहा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘दिव्यांग’ जैसा सम्मानजनक नाम देकर समाज में नई सोच की शुरुआत की। उन्होंने कहा केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल सेवा भावना प्रकट होती है, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी मदद मिलती है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संस्था द्वारा दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए आयोजकों को शुभकामनाएं भी दीं।
इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सौरभ थपलियाल,राज्यमंत्री सुभाष बर्थवाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, श्याम सुंदर गोयल, वी. एस मान, अनामिका जिंदल, नवीन सिंघल, दिनेश बर्थवाल, मोंटी, प्रेम कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *