मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर 19 नर्स हुई सम्मानित

विषय: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा नर्सों को साड़ी वितरण_____राजपुर रोड स्थित दून विहार, संजय ऑर्थोपेडिक स्पाइन एंड मेटरनिटी सेंटर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अस्पताल में कार्यरत नर्सों को सम्मानस्वरूप साड़ियाँ भेंट की गईं।____इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मा श्री डॉक्टर बी के एस संजय, डॉ. गौरव संजय, प्रतीक संजय , डॉ सुजाता संजय , जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सचिन जैन ने की। संचालन का कार्य प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग अमित अरोड़ा जी का रहा
डॉ. गौरव संजय ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2025 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की थीम है:
“हमारी नर्सें। हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।”
यह थीम इस बात पर बल देती है कि नर्सों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देना समाज और राष्ट्र की आर्थिक समृद्धि के लिए अत्यंत आवश्यक है।____उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस महान नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल (1820-1910) की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग का अग्रदूत माना जाता है। यह दिन उन नर्सों को समर्पित है जो स्वास्थ्य सेवा और समाज के लिए समर्पण की मिसाल हैं।____राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सचिन जैन ने नर्सों को शुभकामनाएं देते हुए कहा:
“जिस प्रकार डॉक्टर मरीजों की सेवा करते हैं, उसी प्रकार नर्सें भी दिन-रात सेवा में तत्पर रहती हैं। वे न केवल बीमारों की देखभाल करती हैं, बल्कि अपने दर्द को भूलकर दूसरों के जख्मों पर मरहम लगाती हैं। उनके समर्पण को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।”_____इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु जैन एवं श्रीमती सारिका, डॉ दिनेश शर्मा , चौधरी दिवप्रीत कौर , पंकज खरे, गीता वर्मा , पी सी वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

धन्यवाद।______प्रेषक:
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *