
आज दिनांक 11 मई 2025 को भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं देवभूमि युवा संगठन डेवलपमेंट एंड रूलर इन्वेस्टमेंट एंड मोटिवेशन समिति के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर एम एस अंसारी चेयरमैन भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून द्वारा किया गया


रक्त दान एकत्रित करने हेतु दून चिकित्सालय की टीम उपस्थिति रही टीम का नेतृत्व डॉक्टर सना उमर ने किया देवभूमि युवा संगठन के M.D श्री दीप प्रकाश नौटियाल रक्त दाताओं को प्रेरित किया गया इस अवसर पर नीलम नौटियाल शिवम नौटियाल आरुष नौटियाल मोहन सिंह खत्री सलोनी राजेश्वरी नेगी शुभम नेगी उपस्थित रहे रेड क्रॉस देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ