

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मातृत्व दिवस पर लिया माँ का आशीर्वाद, कहा – “माँ का स्थान जीवन में सर्वोच्च।______देहरादून____11 मई। मातृत्व दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपनी माता जी से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि माँ का स्थान जीवन में सर्वोपरि होता है। वे हमारे जीवन की पहली गुरु होती हैं, जिनसे हम संस्कार, धैर्य और करुणा सीखते हैं। उनका त्याग और ममता अतुलनीय है।
उन्होंने कहा कि मातृत्व दिवस हमें अपनी माताओं के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर देता है। उन्होंने आगे कहा कि समाज में माताओं की भूमिका केवल परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि वे एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की भी आधारशिला हैं। मंत्री ने कहा कि मातृत्व दिवस केवल एक दिन नहीं, बल्कि माँ के त्याग और सेवा को सम्मान देने का प्रतीक है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी गुरु माता कैंट विधायक सविता कपूर का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने इस भावपूर्ण अवसर पर कहा कि माँ और गुरु दोनों ही हमारे जीवन के ऐसे स्तंभ हैं, जिनके बिना संस्कार और सफलता की कल्पना नहीं की जा सकती।