उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी द्वारा प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड, देहरादून में एक महत्वपूर्ण साधारण सभा और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया

उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी द्वारा आज रविवार, 11 मई 2025 को उत्तराखण्ड प्रेस क्लब, परेड ग्राउंड, देहरादून में एक महत्वपूर्ण साधारण सभा और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।

साधारण सभा और पत्रकार वार्ता का उद्देश्य

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को अवगत कराना है कि उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी का पंजीकरण भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में 22 फरवरी 2024 को और राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड में 11 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक हो गया है।

पार्टी का उद्देश्य

उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी का गठन उत्तराखण्ड की जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करने और एक स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए किया गया है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य है:

  1. शिक्षा और स्वास्थ्य: उत्तराखण्ड में अनिवार्य शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करना।
  2. महिला सशक्तिकरण: महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम करना।
  3. युवा और कमजोर वर्ग: युवा वर्ग और कमजोर वर्ग में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना।

पार्टी की अपील

पार्टी सभी युवाओं, कमजोर वर्ग और महिलाओं से अपील करती है कि वे पार्टी से जुड़कर गांव, ब्लॉक, तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करें।

साधारण सभा और पत्रकार वार्ता में उपस्थित

इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष धन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष शोभा जुयाल, मुख्य महासचिव अनिल जुयाल, कोषाध्यक्ष सतीश रावत, मीडिया प्रभारी रेनू सेमवाल, पार्टी प्रभारी आशी नेगी, सचिव निर्मला चंद्र, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा सरोजनी अधिकारी, पार्टी सलाहकार पूजा रौतेला, नंदन दानू, कार्यालय सचिव शिवेंद्र पंवार, नरेंद्र सिंह रावत, संध्या डबराल, अनुराधा डबराल आदि उपस्थित थे।

____उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी केन्द्रीय/प्रदेश कार्यालय, अमृत कौर रोड, सिविल 17, न्यू रोड, देहरादून (उत्तराखण्ड)जय हिन्द! जय उत्तराखण्ड!

_उत्तराखण्ड जन समर्थन पार्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *