द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने कब्जाई क्रिकेट चैम्पियनशिप

द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने कब्जाई क्रिकेट चैम्पियनशिप
देहरादून।_________ द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मंे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गये रोमांचक फाइनल मैचों में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने न्यू दून ब्लॉसम स्कूल की टीम को पांच विकेट से पराजित करते हुए चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच में सीएयू के पूर्व सचिव पी सी वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। इस दौरान द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस एवं न्यू दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेले गये फाइनल मैच में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मैच के शुरूआत से ही खिलाड़ियों ने रन जोड़ने शुरू किये लेकिन द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के गेंदबाजों ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। मैच में निर्धारित ओवरों में न्यू दून ब्लॉसम स्कूल की टीम ने निर्धारित ओवर में 48 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए तेजी के साथ रन जोड़ने शुरू किये लेकिन शुरूआत से ही रन जोड़ने का प्रयास किये।
मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए ब्राउंड्री लगाई और अंतिम समय में 8.3 ओवर में चार रनों के साथ 51 रन बनाकर मैच जीतकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के अंशुमन नौटियाल ने तीन विकेट लिये और उन्हें मैच ऑफ द मैच प्रदान किया गया। मैच में शिवांश गौड को तीन विकेट लेने पर मैच ऑफ द सीरीज प्रदान किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने कहा है कि खेलों से अनुशासन की भावना पैदा होती है और हार जीत एक अलग बात है लेकिन हार जीत के बाद भाईचारा कायम करने की जरूरत होती है जो दोनों टीमों के बीच दिखाई नहीं दिया और इस ओर शिक्षकों को भी ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो सके।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, चंद्रिका चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *