
अक्षय तृतीया पर ऋषिकेश में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
तीर्थनगरी ऋषिकेश में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और हृषिकेश नारायण भगवान भरत की 108 परिक्रमा कर पुण्य अर्जित किया।

विशेष आयोजन
श्री भरत मंदिर में हृषिकेश नारायण की परिक्रमा और दर्शन के लिए प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के सानिध्य में हृषिकेश नारायण का विशेष अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पुनः परिक्रमा आरंभ हुई, जो पूरे दिन जारी रही।
आस्था और श्रद्धा
दिन में धूप के बावजूद परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की आस्था देखते बनती थी। मंदिर के बाहर परिक्रमा पथ पर टेंट भी लगाया गया था ताकि श्रद्धालुओं को धूप से बचाया जा सके।
सत्तू, फूल और शरबत के स्टाल
अक्षय तृतीया पर्व पर मंदिर परिसर में सत्तू, फूल और शरबत के स्टाल भी लगे रहे। श्रद्धालुओं ने इन स्टालों से प्रसाद और पेय पदार्थ प्राप्त किए।
प्रसिद्ध लोगों की उपस्थिति
इस दौरान विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व महापौर अनीता ममगाईं, महापौर शंभू पासवान, महामंडलेश्वर स्वामी आदि योगी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, स्वामी दर्शन भारती ने भी मंदिर में दर्शन और परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया।
परिक्रमा का महत्व
हृषिकेश नारायण भगवान भरत की 108 परिक्रमा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर्व पर हृषिकेश नारायण की 108 परिक्रमा का फल भगवान बदरी नारायण के दर्शनों के समान होता है।