
द ओएसिस स्कूल ने जीता मैच_______द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में आयोजित इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में द ओएसिस स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द हिमालयन पब्लिक स्कूल को 81 रनों से हराया। मुकुंद के शानदार खेल ने ओएसिस स्कूल को जीत दिलाई, जिन्होंने 48 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए।_________मुकुंद की पारी के अलावा, ओएसिस स्कूल की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में 116 रन बनाए, जिससे हिमालयन पब्लिक स्कूल को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि, हिमालयन पब्लिक स्कूल की टीम 7.2 ओवर में 35 रन पर ऑल आउट हो गई और ओएसिस स्कूल ने मैच 81 रनों से जीत लिया।________इस प्रतियोगिता में अन्य मैचों में भी रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला। दून ब्लॉसम स्कूल ने विनहिल ग्लोबल स्कूल को 8 विकेट से हराया, जबकि टचवुड स्कूल ने जॉर्ज पब्लिक स्कूल को 9 विकेट से हराया।_________द ओएसिस स्कूल की जीत में मुकुंद के अलावा उनकी टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुकुंद की पारी ने ओएसिस स्कूल को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और उनकी टीम ने इसका फायदा उठाते हुए मैच जीत लिया।________इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी और सिद्धार्थ चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।