
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने नरेंद्र आहूजा जी को उनके द्वारा किए गए सामाजिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए संगठन के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया जो फार्मास्यूटिकल नियमन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्हें औषधि नियामक सेवाओं में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। वह हरियाणा राज्य के पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक (एफडीए, हरियाणा) के पद पर कार्य कर चुके हैं।बी.फार्मा — बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (रांची) ,एल.एल.बी. — पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
पी.जी.डी.आर.ए. — जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, दिल्ली
एल.एल.एम. — एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल
उन्होंने निम्न पदों पर कार्य किया है:________भारत सरकार के अधीन विभिन्न डीसीसी और डीटीएबी उप-समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य
नीति आयोग के नीतिगत मंचों पर विशेष आमंत्रित सदस्य
एमवीएन विश्वविद्यालय में प्रैक्टिस के प्रोफेसर
बीएस अनंगपुरिया संस्थान में कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक
अब तक 17 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें से 3 पुस्तकों का उपयोग एम.फिल. शोध प्रबंधों में किया गया है। उन्हें हरियाणा विधानसभा, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संस्थाओं द्वारा विभिन्न पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुए हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं।
आपको सम्मानित करते हुए संगठन आती गौरवान्वित महसूस कर रहा है।