
भाजपा ने अवैध मजार के ध्वस्तीकरण का किया स्वागत:_______देहरादून____26 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देहरादून के दून अस्पताल में अवैध मजार के ध्वस्तीकरण का स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि धामी सरकार राज्य की संस्कृति और परंपरा से छेड़छाड़ कर माहौल को खराब करने वाली ताकतों को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देगी।
भाजपा का समर्थन:________चौहान ने कहा कि दून अस्पताल में अवैध मजार के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई स्वागत योग्य है। इससे पहले भी लगभग 600 से अधिक अवैध धार्मिक अतिक्रमणों और मदरसों पर कार्रवाई की गई है, जो धामी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
अवैध मजार के आरोप:_______चौहान ने कहा कि दून अस्पताल में अवैध मजार पर अवैध गतिविधियों के संचालन और आसपास के महिला शिक्षण संस्थानों से संबंधित आपराधिक घटनाओं को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे हैं। इससे अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित होती थीं।
कांग्रेस पर निशाना:_______चौहान ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अवैध अतिक्रमण को प्रोत्साहन और पैरवी के बजाय सकारात्मक रुख रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और राज्य की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए सशक्त भू-कानून और लैंड जिहाद कानून लाने का काम किया है।
भविष्य की रणनीति:________चौहान ने कहा कि जनहित में ऐसे अभियान जारी रहेंगे और राज्य की शांति, सुरक्षा और माहौल के लिए खतरा साबित होने वाले संस्थानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।