रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया वसंतोत्सव

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया वसंतोत्सव
देहरादून।________ द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में वसंतोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने बखूबी कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस अवसर पर द होरीजन स्कूल जौलीग्रांट की प्रधानाचार्या नम्रता शर्मा मुख्य अतिथि के साथ विद्यालय के चैयरमैन चौधरी अवधेश चौधरी, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी तथा प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ उत्साह से वसंतोत्सव का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कक्षा एलकेजी से कक्षा दो तक के नन्हे -मुन्ने विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को प्रसन्न व रोमांचित कर दिया। इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने बहुत ही खूबसूरती से अपनी कला का प्रदर्शन किया और वसंत की तरह सकारात्मकता और प्रसन्नता का संदेश प्रसारित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की सभी अभिभावकों ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द होरीजन स्कूल जौलीग्रांट की प्रधानाचार्या नम्रता शर्मा ने नन्हे कलाकारों को उनकी अनुपम अदाकारी व प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया है।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय में इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए, जिनमें बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आए। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या दीपाली सिंह ने सभी अतिथियों व अभिभावकों को परस्पर सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *