
रुद्रपुर में फॉगिंग अभियान का शुभारंभ, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी।_____रुद्रपुर, 24 अप्रैल। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर नगर निगम परिसर से फॉगिंग अभियान की शुरुआत की। उन्होंने अभियान में शामिल वाहनों और टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम महापौर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम सभागार में पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता का संदेश दिया और सम्मान नागरिक संहिता के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले हिंदू पर्यटकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद मंत्री जोशी ने महापौर और नगर आयुक्त के साथ मिलकर रुद्रा बिल्डिंग के पास बनाए गए वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया और वहां मौजूद दुकानदारों को एप्रन, किट, डस्टबिन और दुकानों के आवंटन पत्र प्रदान किए। उन्होंने वेंडिंग जोन की व्यवस्था की सराहना करते हुए इसे स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।
इस अवसर पर महापौर रुद्रपुर विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, संत कबीर मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, जिला महामंत्री अमित नारंग, राजेश जग्गा सहित कई लोग उपस्थित रहे।