
देहरादून बार एसोसिएशन ________ बार एसोसिएशन देहरादून के विधिभवन में मुख्य अतिथि श्री आनंद बर्द्धन जी (माननीय मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन) उपस्थित हुए। बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा माननीय मुख्य सचिव महोदय से ग्रीन बिल्डिंग में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों हेतु स्थान उपलब्ध कराने, नवीन दीवानी न्यायालय में चैम्बर्स निर्माण हेतु आर्थिक सहायता सम्बन्धी मांग, हरिद्वार रोड़ पर नवीन दीवानी न्यायालय में आवागमन हेतु फुट ओवर ब्रिज/अन्डर पास एवं अन्य समस्याओं हेतु बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर सिंह बिष्ट द्वारा ज्ञापन पढ़ा गया, जिस पर माननीय मुख्य सचिव महोदय द्वारा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि वे उपरोक्त समस्याओं के निदान हेतु अतिशीघ्र कार्यवाही करेगें।
आज उपरोक्त कार्यक्रम बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री मनमोहन कण्डवाल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ एवं सभा का संचालन सचिव श्री राजबीर सिंह बिष्ट जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रेमचन्द शर्मा, श्री अरूण सक्सेना, श्री राजेश्वर सिंह एवं बार कौंसिल सदस्य श्री सुरेन्द्र पुण्डीर एवं बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य उपस्थित हुए