विले पारले मुम्बई में जैन मंदिर तोड़ने के विरोध में सकल जैन समाज एवं जैन मिलन परिवार देहरादून ने जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
आस्था पर हमले से समस्त भारत के जैन धर्मावलंबियों में रोष
देहरदून ______


जैन समाज की धार्मिक आस्था पर हो रहे हमलों के खिलाफ के जैन मिलन परिवार देहराइन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया ॥
मंगलवार को राष्ट्रीय मुख्य कार्य अध्यक्ष एवं अध्यक्ष जैनसमाज के नेतृत्व में जिलाधिकारी देहरादून को मुख्यमन्त्री महाराष्ट्र सरकार के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा!! जिसमें मुम्बई में 3o वर्ष पुराने जैन मन्दिर को बुलडोजर चलाकर मुम्वई नगर पालिका द्वारा तोड दिये जाने की घटना पर आक्रोश, चिन्ता, व नाराजगी जताई गयी।_______राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष नरेश जैन ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे जैन मंदिरों को तोडना, जैन मुनियों पर हमला अहिंसक समाज की आस्था के खिलाप है जिससे हमारी धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंची है/ इससे जैन समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है इस प्रकार की घटनाएं निंदनीय है/
अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि
मंदिरों को तोडना हे और मुनियों पर हमला करना जैन समाज के अस्तित्व तथा आत्मा पर वार है जिते बर्दास्त नही किया जाएगा
ज्ञापन में महानगर पालिका मुंबई के अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही एवं मंदिर पुन :निर्माण कीआधिकारिक व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया
इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन कार्य क्रम में समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे ॥ प्रमुख रूप से अध्यक्ष बिनोद जैन महामंत्री राजेश जैन जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन और प्रवीण जैन मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन, अंकुर जैन राजीव जैन मानवाधिकार के सचिन जैन मधु जैन वीना मोनिका ज्योती संदीप व अजय जैन प्रदीप जैन मनीष जैन संजीव जैन अजय जैन मुकेश जैन आदि रहे_____मधु जैन
मीडिया प्रभारी