चप्पल ने खोला हत्या का राज! चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की हत्या का पर्दाफाश, नेपाल मूल का विकास उर्फ विको गिरफ्तार

क्राइम ___________________चप्पल ने खोला हत्या का राज! चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की हत्या का पर्दाफाश, नेपाल मूल का विकास उर्फ विको गिरफ्तार____ऋषिकेश: शांत शहर ऋषिकेश उस वक्त सन्न रह गया जब ढालवाला की चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की लाश मिली। शुरू में मामूली लगने वाली इस मौत के पीछे एक सनसनीखेज कहानी छुपी थी, जिसका खुलासा पुलिस ने दमदार अंदाज़ में किया।_____एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर हत्यारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि नेपाल मूल का विकास उर्फ विको निकला, जो ढालवाला में रह रहा था।_____शराब, झगड़ा और कातिलाना हमला!
आरोपी विकास ने कबूल किया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे बाजार में मिला था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर पहुंचे चंद्रभागा नदी किनारे। वहां किसी बात पर बहस छिड़ी और गुस्से में विकास ने नदी के पत्थरों से हमला कर कमलेश्वर की जान ले ली।_____चप्पल ने फंसाया कातिल!
पुलिस की पैनी नजर उस सीसीटीवी पर गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक दोनों पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने दिखा। गौर करने पर पता चला कि एक चप्पल मृतक की थी! बस, यही था वो सुराग, जिसने हत्यारे तक पहुंचा दिया।______कड़ी मशक्कत, पुख्ता सबूत और गिरफ्तारी
पुलिस ने इस सुराग को आधार बनाकर जब खोजबीन शुरू की, तो जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी सलाखों के पीछे है और इंसाफ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *