
देहरादून बार एसोसिएशन ____________आज दिनांक 19.04.2025 को समय दोपहर 11:00 बजे से होटल सिद्धार्थ निकट प्रिंस चौक देहरादून में मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह कोश्यारी जी की उपस्थिति में न्यायपालिका में जवाबदेही और पारदर्शिता एवं वसीयत, विवाह पंजीकरण व रजिस्ट्री ऑनलाईन किये जाने के सम्बन्ध में बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड, नैनीताल द्वारा बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्यगण, उत्तराखण्ड के समस्त बार एसोसिएशनों के सम्मानित अध्यक्षगणों व सचिव के साथ राज्यव्यापी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन डॉ. महेन्द्र पाल एवं संचालन सदस्य सचिव श्री मेहरमान सिंह कोरंगा द्वारा किया गया। मंच पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री डी. के. शर्मा जी भी उपस्थित हुए।
बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री मनमोहन कण्डवाल जी एवं सचिव श्री राजबीर सिंह बिष्ट जी द्वारा माननीय मुख्य अतिथि श्री भगत सिंह कोश्यारी जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।