

आज दिनांक 17 अप्रैल 2025 को भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉक्टर मनोज शर्मा जी की अध्यक्षता में तथा निक्षय रोग अधिकारी डॉक्टर मनोज वर्मा जी के निर्देशन में प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा जी का चैयरमेन डॉक्टर एम एस अंसारी जी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया तथा सदस्य प्रबंधन समिति श्री योगेश अग्रवाल जी द्वारा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर मनोज वर्मा जी का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। इस अवसर पर टीवी जिला लीड अफसर शिल्पी पांडे द्वारा सभी रेड क्रॉस के सदस्यों को अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई एवं पूरे प्रदेश में किस तरह से अभियान चलाया जा रहा है उसके विषय में प्रकाश डाला गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा जी द्वारा सभी रेड क्रॉस सदस्यों को कुछ क्षय रोगियों को गोद लेने की हेतु प्रेरित किया गया तथा किस तरह से हम जरूरतमंद गोद लेने की प्रक्रिया के विषय में बताया गया इसके उपरांत डॉक्टर मनोज वर्मा द्वारा गोद लेने की प्रक्रिया धनराशि किस तरह से कार्य किया जाए विस्तृत रूप से बताया गया इसके उपरांत भारतीय रिजर्व शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉ एम एस अंसारी द्वारा बताया गया कि हमारे उपस्थित सभी सदस्य कुछ क्षय रोगियों को गोद लेंगे तथा सक्रिय 100 रेड क्रॉस सदस्यों को भी प्रेरित करेंगे इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विकास गुप्ता द्वारा 5 क्षय रोगियों तथा रमा गोयल द्वारा भी 5 क्षय रोगियों गोद लिया गया बाकी सभी सदस्यों द्वारा भी एक-एक क्षय रोगी गोद लिए गए। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस शाखा देहरादून की सचिव कल्पना के द्वारा संचालन किया गया बैठक में 30 भारतीय लड़कों शाखा के सदस्य उपस्थित थे जिसमें अनिल वर्मा प्रेमलता वर्मा शबाना अंजुम शिफाद अंसारी जाहिद अंसारी मोहन खत्री सुशील विरमानी राकेश डंगवाल इत्यादि उपस्थित थे
