उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने वरिष्ठ आंदोलनकारी ने आशुतोष नेगी का अभिनंदन किया।

उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने वरिष्ठ आंदोलनकारी ने आशुतोष नेगी का अभिनंदन किया।______देहरादून 17/04/25, उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद ने उत्तराखंड के शहीद स्थल के सभागार में एक आम बैठक आयोजित कर वरिष्ठ आंदोलनकारी आशुतोश नेगी नागरिक अभिनंदन किया।
इससे पहले परिषद ने उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ने बताया कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने पर किस तरह भाजपा की उत्तराखंड सरकार द्वारा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा गया। जनता के संघर्षों के परिणाम स्वरूप न्यायालय को उन्हें जमानत देनी पड़ी।
इस अवसर पर आशुतोष नेगी ने संघर्षशील जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि संयुक्त परिषद द्वारा उनका सम्मान किए जाने से उनका मनोबल बढ़ा और भविष्य में उत्तराखंड में भाजपा के कुशासन के खिलाफ व्यापक राजनीति बनाई जाएगी। परिषद के संरक्षक नवनीत गुसाईं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसी एकता के बल पर हम भाजपा के खिलाफ लड़ सकते है । सीपीएम सचिव अनन्त आकाश ने कहा कि भाजपा विरोधी सभी विचार धाराओं को साझा कार्यक्रम को लेकर एकजुट होकर संघर्ष करते हुए भाजपा की कॉरपोरेट एवं सांप्रदायिक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना होगा तभी भाजपा को आगामी विधान सभा चुनाव में सत्ता से बाहर किया जा सकता है। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री लताफ़त हुसैन एवं प्रवक्ता जब्बर सिंह पॉवेल ने जनता की एकता पर बल दिया।कार्यकर्म में उपस्थिति अनंत आकाश,नवनीत गुसाईं,बलबीर नेगी,चिंतन सकलानी,सुरेश कुमार,त्रिलोक सिंह,वीर सिंह पंवार, कुशाल गाड़िया,सुभाग फर्स्वाण,रमेश बुराई,पंकज चौहान,अमित पंवार कालेश्वर नेगी, जबर सिंह पावेल,साधना देवी,अधिवक्ता सत्या डोगरा,सीमा देवी मधु ठाकुर,अरुण डोंडियाल,राजकली,पुष्पा देवी,प्रियंका रानी,मधु नेगी सरोज, शंभु अंसारी,उपेन्द्र, डीडी पंत,देवचन्द उत्तराखंडी,रामपाल प्रभात डंडरियाल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *