स्कूलों की मनमानी के प्रति सरकार सजग, अब नही हो पायेगा अभिभावकों का उत्पीड़न: चौहान

स्कूलों की मनमानी के प्रति सरकार सजग, अब नही हो पायेगा अभिभावकों का उत्पीड़न: चौहान____अभिभावकों के लिए टोल फ्री नम्बर और अधिकारियों से सीधे शिकायत का विकल्प_____देहरादून। ______भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कार्यों को लेकर सजग है और अभिभावक निजी संस्थानों की मनमानी से पीड़ित नही हो सकेंगे। सरकार इस दिशा मे पूरी तरह से सजग है और जरूरी कदम भी उठाये गए है।
चौहान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की निजी विधालयों द्वारा मनमानी की आशंका पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी किसी भी उत्पीड़ननात्मक मामले मे सख्त कार्यवाही को कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा निजी विद्यालयों से सम्बंधी विभिन्न शिकायतों के निस्तारण के लिये टोल फ्री नम्बर 1800 180 4275 जारी कर दिया गया है। अब उक्त नम्बर पर अभिभावक निजी विद्यालयों से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। वहीं शिक्षा विभाग से सम्बंधित सभी जानकारियां व सूचनाएं शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को आसानी से मिल सके, इसके लिये भी विभाग द्वारा नई अधिकारिक वेबसाइट लांच कर की गई।_____चौहान ने कहा कि प्रदेश भर से अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों के शुल्क बढ़ाने, स्कूली ड्रेस एवं महंगी किताबें थोपे जाने को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुये विभाग द्वारा एक टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। दर्ज शिकायतों को निदेशालय स्तर से सक्षम अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन कर सम्बंधित जनपद के अधिकारियों को निस्तारण हेतु भेजा जायेगा। वहीं सम्बंधित जनपद के अधिकारी प्राप्त शिकायत का निराकरण करते हुये निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे।______उन्होंने कहा कि हाल ही मे कुछ बिधालयों और स्टेशनरी द्वारा मनमानी पर कार्यवाही भी हुई और इसके नतीजे भी सामने आये हैं। शुल्क बढ़ाना और किताब थोपना अब आसान नही होगा। स्कूलों को व्यौरा मुहैया कराना होगा और इसमें फीस, किताबे तथा ड्रेस सभी सम्मिलित होंगी। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर के अलवा जिले के शिक्षा अधिकारी को भी अभिभावक शिकायत दे सकते हैं।______चौहान ने कहा कि धामी सरकार सुलभ और गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार शिक्षा के क्षेत्र मे प्रोत्साहन के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। शिक्षा मे मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *