
परम सम्मानित श्री देवानंद रतूडी शिक्षक जूनियर हा.स्कूल जनपद चमोली द्वारा 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त होकर आज 4 .4.2025 को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष/राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय जूनियर हा.स्कूल शिक्षक संघ श्री सुभाष चौहान के निवास पर शिष्टाचार भेंट की चौहान जी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक भाई रतूडी का पुष्प भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया श्री चौहान ने रतूडी से शिक्षक हित मे कार्य करने केलिए अखिल भारतीय जूनियर हा.स्कूल शिक्षक संघ मे शीघ्र दायित्व सौंपकर उनके अनुभवो का लाभ शिक्षा,शिक्षक हित लिया जाएगा।