रीजनल पार्टी से मिला डीएलएड बेरोजगार संगठन

रीजनल पार्टी से मिला डीएलएड बेरोजगार संगठन____द्विवार्षिक डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती आयोजित करवाने मे आ रही समस्याओं के संबंध में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी मुख्यालय मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल से मुलाकात की तथा भारती में आ रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन देकर समर्थन भी मांगा
शिवप्रसाद सेमवाल ने भर्ती जल्दी आयोजित कराने के लिए माननीय शिक्षा मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत जी से अनुरोध किया। सेमवाल ने उम्मीद जताई कि एक डेढ माह के अंदर सभी अवरोधों को दूर करके भर्ती आयोजित कराई जाएगी। शिवप्रसाद सेमवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी वार्ता करके नई भर्ती आयोजित करने में आ रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का अनुरोध किया।
शिवप्रसाद सेमवाल ने सरकार से मांग की है कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए जिला स्तर के बजाय राज्य स्तर पर काउंसलिंग होनी चाहिए। इसके अलावा एक बार चयनित अभ्यर्थी को दुबारा काउंसलिंग मे शामिल होने पर रोक लगनी चाहिए। दोबारा काउंसलिंग में शामिल होने से पूर्व चरित्र विद्यालय शिक्षक की कमी हो जाती है तथा तकनीक रूप से वह पद भी रिक्त नहीं माना जाता।
इससे एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों से छात्र संख्या लगातार काम हो रही है वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षित बेरोजगारों को समय पर नौकरी नहीं मिल पाती।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल और जिलाध्यक्ष श्री विनोद गुसाई ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *