मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार सख्त, गुनाहगार होंगे सलाखों के पीछे: चौहान

मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार सख्त, गुनाहगार होंगे सलाखों के पीछे: चौहान_____निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लिया जायेगा कड़ा फैसला___देहरादून। ______भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुट्टू के आटे का प्रकरण सामने आने के बाद सरकार सख्त है और किसी भी गुनाहगार को बख्शा नही जायेगा।
प्रदेश कार्यालय मे पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब मे चौहान ने कहा कि मिलावटखोरों के नेटवर्क को चिंहित कर उन्हे कानून के दायरे मे लाने के लिए सीएम ने कड़े निर्देश दिये हैं और जिला प्रशासन इस पर तेजी से आगे कार्यवाही कर रहा है। मामले मे 2 सप्लायर और 1 स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार किया गया है। जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए समय पर ही उन दुकानों को सीज कर दिया गया, जहाँ से आटे को वितरित किया गया था।
उन्होंने कहा कि आरोपियों की धर पकड़ के अलावा अस्पताल मे भर्ती लोगों को समय पर उचित इलाज मुहैया कराया गया और अधिकांश मरीज डिस्चार्ज हो चुके है। सीएम ने प्रभावितों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये है और विगत दिवस वह अस्पताल मे पीड़ितों से मिलने भी गये। उन्होंने कहा कि मिलावटखोरी के लिए जवाबदेही तय की जायेगी और गुनाहगार सलाखों के पीछे होंगे।_____चौहान ने निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर कहा कि सीएम ने भी इस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है। कुछ बुक स्टोर के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग जल्दी ही एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा। इसके निर्देश शिक्षा मंत्री ने दे दिये है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा और बेहतर शैक्षिक वातावरण के लिए सरकार नई शिक्षा नीति लेकर आयी है।_________मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *