जनसुनवाई मे जमकर बरसी रीजनल पार्टी

जनसुनवाई मे जमकर बरसी रीजनल पार्टी________राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने टोल प्लाजा की समस्याओं को लेकर आज उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौढ़ियाल की मध्यस्थता में राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों पर जमकर हमला बोला और टोल प्लाजा कर्मियों तथा राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी को लेकर काफी आक्रोश व्यक्त किया।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि मात्र 12 किलोमीटर की टोल रोड का इस्तेमाल करने के बावजूद गढ़वाल के पर्वतीय जिलों से आने वाले वाहनों से पूरे 37 किलोमीटर का टोल लिया जा रहा है।
पिछले 4 वर्ष से यह वसूली लगातार जारी है।
सेमवाल ने टोल टैक्स तत्काल काम करने के लिए कहा अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।।इस पर उप जिलाधिकारी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने इसका समाधान निकलने का आश्वासन दिया।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो फिर से जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।
प्रांजल नौडियाल टैक्सी यूनियन तथा लोकल यात्रियों का मुद्दा जोर-जोर से उठाया। उन्होंने कहा कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली आबादी से बिल्कुल भी तोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए।
प्रांजल नौडियाल ने बहादराबाद टोल प्लाजा का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह से वहां पर मात्र आधार कार्ड दिखाकर स्थानीय वाहन चालक मुफ्त निशुल्क यात्रा कर सकते हैं, इसी तरह से लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी स्थानीय यात्रियों से टोल टैक्स नहीं लिया जाना चाहिए। इस पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोंडियाल ने बहादराबाद टोल प्लाजा की व्यवस्था का अध्ययन करके उसके अनुकूल व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया।
संजय डोभाल ने आक्रोश जताया कि नई गाड़ियों का पास नहीं बनाया जा रहा है तथा उन्होंने मांग की कि यदि कोई दूसरे राज्यों से सेकंड हैंड गाड़ी खरीद कर लाता है तो ऐसे में आधार कार्ड से मिलान करके स्थानीय व्यक्ति का निशुल्क पास जारी किया जाना चाहिए
जनसुनवाई के दौरान राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश संगठन से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, प्रांजल नौडियाल, सहसचिव राजेंद्र सिंह गुसाई, सुरेंद्र सिंह चौहान आदि पदाधिकारी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *