सनातनी होना न होना निजी विषय, राय सुमारी के बजाय मंथन करे हरदा: चौहान

सनातनी होना न होना निजी विषय, राय सुमारी के बजाय मंथन करे हरदा: चौहान______देहरादून।______ भाजपा ने पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा खुद के सनातनी होने के लिए बहस को उनका नितांत निजी विषय बताया और कहा कि इस पर रायसुमारी के बजाय उन्हे आत्मअवलोकन करने की जरूरत है।______सोसल मीडिया पोस्ट मे भाजपा पर लगाए गए आरोप मे प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरदा एक वरिष्ठ नेता है और वह बेहतर जानते हैं कि सनातन के सरंक्षण और प्रतिकार उन्होंने कब और कैसे किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अपने सनातन स्वरूप को लेकर आशंकित है और इसकी वजह उन्हे बेहतर पता होगी। हालांकि अनेक ऐसे मौके आये जब कांग्रेस सनातन के पक्ष मे खड़े नही दिखी। उन्होंने कहा कि राज्य की बदल रही डेमोग्राफी तथा समान यूसीसी जैसे मुद्दों पर भी वह सरकार की घेरेबंदी करते दिखे। राज्य मे लैंड जिहाद और लव जिहाद के मामलों मे भी वह एक पक्षीय कार्यवाही बताते रहे जबकि सम भाव से कार्यवाही हुई।______चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लिए भाजपा पर तोहमत लगाती है जबकि उनके ही एक पदाधिकारी ने यह सार्वजनिक बयान दिया था। उन्होंने उस समय विरोध नही जताया। वहीं उक्त पदाधिकारी हरिद्वार मे एक विस प्रभारी नियुक्त किया गया था।_____चौहान ने कहा कि जुम्मे की छुट्टी के लिए भी एक पूर्व अध्यक्ष ने जब नाराजगी जताई तो यह मुद्दा सुर्खियों मे आया। हालांकि तत्कालीन सरकार ने इस पर लीपापोथी की थी। भाजपा ने उनके एक वर्ग विशेष को लेकर कभी टिप्पणी नही की, बल्कि कांग्रेस की तुष्टिकरण और उनकी अगुवाई पर जनता ने ही सवाल उठाये।_____उन्होंने कहा कि भाजपा पर आरोप के बजाय उन्हे पार्टी और जनता के बीच सवाल उठाना चाहिए, न कि इसके लिए भाजपा को दोष देने की जरूरत है। भाजपा सनातन संस्कृति के सरंक्षण के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति मे रही है, जबकि कांग्रेस का भेदभाव हमेशा सामने आता रहा है और इसी कारण उन्हे जनता ने सत्ता से किनारे किया। जनता कांग्रेस के रवैये को भली भाँति जानती है।______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *