

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गल्जवाड़ी में आयोजित श्री राम कथा में किया प्रतिभाग प्रभु श्री राम से प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना।_____देहरादून______30 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज गल्जवाड़ी में आयोजित श्री राम कथा में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कथा वाचक आचार्य बेनी माधव सेमवाल का आशीर्वाद लिया और प्रभु श्री राम से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्री राम कथा हमारे जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करती है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर लीला शर्मा, ज्योति कोटिया, ज्योति ढकाल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।