

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हिंदू नववर्ष कार्यक्रम में की शिरकत, छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र।_____अशोक चक्र विजेता अमर शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा का विलासपुर कांडली के क्षेत्र की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।____देहरादून_____29 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून स्थित 11 जी.आर.आर.सी. जूनियर हाई स्कूल, घंघोड़ा में हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2082 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। यह कार्यक्रम विलासपुर कांडली पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी को हिंदू नववर्ष ‘विक्रम संवत 2080 एवं चैत्र नवरात्रि की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू नववर्ष भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि “यह नव संवत्सर हमें अपने गौरवशाली इतिहास और मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमें अपने ऐतिहासिक और धार्मिक मूल्यों से जुड़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भी प्रशंसा की और कहा कि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने के लिए ऐसे आयोजन बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए समाजसेवा में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के विलासपुर कांडली निवासी ‘अशोक चक्र’ विजेता अमर शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा की वीरता को नमन करते हुए क्षेत्र की एक सड़क का नाम उनके सम्मान में रखने की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने 11 जी.आर.आर.सी. जूनियर हाई स्कूल, घंघोड़ा में निजी निधि से स्कूल में एक कक्ष निर्माण की भी घोषणा की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आरती में भी शामिल हुए और प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की भी कामना की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, पीबीओआर अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट, कुलदीप सिंह, नरेंद्र राणा, विनोद अवस्थी, जगदीश पांडे, गिरीश उनियाल, मेहरबान राणा, शांति बोहरा, मंजू देवपा सहित कई लोग उपस्थित रहे।