कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में ऑल इंडिया शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून में ऑल इंडिया शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग टूर्नामेंट का किया शुभारंभ।____देहरादून______28 मार्च। गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज, गढ़ी कैंट में आयोजित ऑल इंडिया शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग (पुरुष एवं महिला एलीट) टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चार दिनों तक चलेगा, जिसमें देशभर के 158 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग से 114 और महिला वर्ग से 44 मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भारतीय सेना, नेवी, एयरफोर्स, आर्मी स्पोर्ट्स कॉलेज पुणे, एमईजी बेंगलुरु, डब्ल्यूसी टीम सुबाथु, पेरा मिलिट्री फोर्सेज, आईटीबीपी, एआर रेलवे, सीआईएसएफ और देहरादून बॉक्सिंग क्लब के प्रतिभावान मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर पी. एस. गुरुंग, डायरेक्टर मिनाक्षी त्यागी, कर्नल डी. के. प्रधान, दुर्गा थापा, कैप्टन बी. एस. रावत, नरेश गुरुंग, प्रदीप ऐरी, रवि सावन, कैप्टन भीम बहादुर थापा, कैप्टन विजय थापा, सुबेदार राजेंद्र साह, प्रभा शाह, विजय ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *