जिहाद के मायने बता रही है कांग्रेस जनता नहीं करेगी माफ आशा नौटियाल

जिहाद के मायने बता रही है कांग्रेस जनता नहीं करेगी माफ आशा नौटियाल______कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की मानसिकता हुई उजागर______कांग्रेस के जिहादी शब्द का मायने बताने पर प्रदेश में चढा सियासी पारा______तुष्टिकरण की मानसिकता से ग्रसित है कांग्रेस पार्टी_______कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की जनता नहीं करेगी कभी माफ________27 मार्च2025
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी के जिहाद शब्द का क्रांतिकारी मायने बताने को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता में जिस तरह से जिहाद शब्द के मायने बताए हैं उस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और नाराजगी भी जताई है ।_______भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष/ केदारनाथ विधानसभा के विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी अब जिहाद का अर्थ बता रही है इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी किसका समर्थन कर रही है क्या लैंड जिहाद का समर्थन किया जा सकता है जो समाज में नफरत फैलाने का काम करते हो क्या उनको क्रांतिकारी कहा जा सकता है जिस तरह से कांग्रेस पार्टी अब जिहाद शब्द का क्रांतिकारी होने का मायने बता रही है।_______इससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी देश के सच्चे सपूतों और क्रांतिकारी साथ में सामाजिक बदलाव लाने वालों का भी अपमान कर रही है।जिन्होंने इस देश में सामाजिक बदलाव लाया है ।______भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ के विधायक आशा नौटियाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण मानसिकता जाहिर हो चुकी है कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा उजागर हो चुका है।_____कांग्रेस पार्टी के छद्म चेहरे को जनता पहचान चुकी है_____आशा नौटियाल का कहना है विशेष समुदाय से राजनीतिक वोट बैंक का प्रेम सबके सामने उजागर हो चुका है। देश की आन बान शान को भी कांग्रेस पार्टी अपनी सियासत के लिए दांव पर लगा रही है । आशा नौटियाल ने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के बयान पर आपत्ति जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है उनका कहना है कि थूक जिहाद का कैसे समर्थन किया जा सकता है क्या कांग्रेस पार्टी लव जिहाद करने वालों के साथ खड़ी है ।जो मासूम और भोली भाली बहन बेटियों की आबरू से खिलवाड़ करते है ।
ऐसे लोगों को क्या क्रांतिकारी बताया जा सकता है क्या वे क्रांतिकारी है देश में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक न जाने कितने महान क्रांतिकारियों ने इस देश के लिए अपनी आहुति दी है उन क्रांतिकारियों का कांग्रेस पार्टी अपमान कर रही है।______जो थूक जिहाद करते हैं भला वे क्रांतिकारी कैसे हो सकते हैं कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में अपनी खोई जमीन को तलाशने के लिए तुष्टिकरण को एक राजनीतिक हथिया के तौर पर इस्तेमाल कर रही है।जिसका खामियाजा खुद कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ेगा ,उत्तराखंड की जनता कभी भी कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की मानसिकता को कभी माफ नहीं करेगी।______नेहा शर्मा___प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *