लव, लैंड और थूक जिहाद के विरोध के बजाय महिमामंडन अस्वीकार्य: चौहान

लव, लैंड और थूक जिहाद के विरोध के बजाय महिमामंडन अस्वीकार्य: चौहान______तुष्टिकरण की खातिर जिहाद को परिभाषित कर रही कांग्रेस की मंशा सवालों के घेरे मे_____देहरादून____भाजपा ने लव जिहाद, लैंड जिहाद तथा थूक जिहाद पर विरोध के बजाय कांग्रेस द्वारा वर्ग विशेष की तुष्टिकरण के लिए जिहाद को परिभाषित करने की कोशिश की कड़ी आलोचना करते हुए उसे इस पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।_____भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कॉंग्रेस प्रवक्ता द्वारा जिहाद के महिमामंडन को कांग्रेसी तुष्टिकरण की पराकाष्ठा बताया। चौहान ने मीडिया में वायरल कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो में जिस तरह जिहाद शब्द का महिमामंडन तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा है उससे कांग्रेस के मंतव्य को समझा जा सकता है। यह बयान कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण वाली मानसिकता और विचारधारा को दर्शाता है। जिस तरह परिभाषा दी गयी है वह कांग्रेस नेतृत्व की मंशा को लेकर भी कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।_____उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि देश और प्रदेश के भीतर भी लव जिहाद की साजिश से समुदाय विशेष द्वारा बहिन बेटियों को बहला फुसलाकर अनैतिक कार्यों के प्रयास के कई मामले सामने आये हैं। कांग्रेस को साफ करना चाहिए कि लव जिहाद के ऐसे पाप उनकी नजरों में ठीक है और वे उनका समर्थन करते हैं ? प्रदेश मे सरकारी भूमि पर धर्म के नाम पर मदरसा, मजार, मस्जिदें बना कर उन पर कब्जा करने का काम किया गया, क्या इस तरह के लैंड जिहाद का वे समर्थन करते हैं? कुछ समय से खाद्य प्रदार्थों में थूकना हो चाहे उसमें आपत्तिजनक सामाग्री मिलाने के मामले भी सामने आ रहे हैं और कांग्रेस नेताओं को यह भी साफ करना चाहिए कि वह इस प्रकार के थूक जिहाद को सही मानते है?_____उन्होंने कहा कि राज्य मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध मदरसों पर कार्यवाही की जा रही है और कांग्रेस इसका भी विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी मे हो रहे परिवर्तन को बचाने के लिए किसी भी कोशिश को स्वीकार नही किया जायेगा और कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष को खुश करने के लिए कांग्रेस के चरित्र को जनता बखूबी जानती है और उसे इसका दंड देगी। जन सरोकारों के मुद्दे पर खामोश रहने वाली कांग्रेस यूसीसी, धर्मांतरण विरोधी कानून का विरोध करती नजर आती है और राज्य की संस्कृति के सरंक्षण और डेमोग्राफी जैसे मुद्दों पर आक्रामक होती है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *