देहरादून_______ 24 मार्च। राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने देहरादून में प्रस्तावित नियो मेट्रो ट्रेन का मुद्दा सदन में उठाया है। जिसमें केंद्र सरकार द्वारा बताया गया कि इस परियोजना के मूल्यांकन, व्यवहार्यता और संसाधनों की उपलब्धता पर विमर्श प्रक्रिया जारी है।____श्री भट्ट द्वारा राज्यसभा में अतारांकित प्रश्न संख्या 2591 के तहत केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री से नियो ट्रेन प्रॉजेक्ट को लेकर जानकारी मांगी। जिसमें पूछा गया कि देहरादून, उत्तराखंड में नियो मेट्रो चलाने के संबंध में सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन है और उसकी क्या स्थिति है? उसमें विलंब के क्या कारण हो सकते हैं और कब तक इसे पूर्ण किया जा सकता है?_____जिसके उत्तर में आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू की तरफ बताया गया कि देहरादून में मेट्रो नियो परियोजना का प्रस्ताव उनके मंत्रालय को प्राप्त हुआ था। मेट्रो प्रस्तावों की लागत अत्यधिक होती है और ये केंद्र सरकार में मूल्यांकन की गहन प्रक्रिया से गुजरते हैं, जिसमें शहर के लिए उपयुक्त परिवहन के अन्य लागत प्रभावी साधनों की संभावनाओं पर विचार करना शामिल है। ऐसी परियोजनाओं की स्वीकृति ऐसी मूल्यांकन प्रक्रिया के परिणाम, प्रस्ताव की व्यवहार्यता और संसाधनों की उपलब्धता पर निर्भर करती है।____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड