
डोईवाला______लच्छी वाला टोल प्लाज़ा पर डंपर के ब्रेक फेल होने के कारण तीन वाहन डंपर की चपेट में ____पूरा मामला डोईवाला देहरादून मुख्य मार्ग पर लच्छी वाला टोल प्लाज़ा पर सोमवार सुबोह अत्यधिक दुखद घटना हुई जिसमें की अचानक एक डंपर के ब्रेक फेल हो गए जिसके कारण डंपर ने 2 वाहनों को अत्यधिक क्षतिग्रस्त कर दिया ब्रेक फेल होने पर डंपर टोल प्लाजा के पोल से टकराया डंपर और पोल के बीच एक कार बुरी तरह पिचक गई जिसमें की दो व्यक्तियो घटना स्थल पर ही मौत गई ________पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। सोमवार की सुबहो देहरादून से एक खनिज से भरा डंपर हरिद्वार की ओर जारहा था जहां डंपर के अचानक से ब्रेक फेल हो गए और आगे जा रहे वाहनो को डंपर ने क्षतिग्रत कर दिया और एक कार डंपर और पोल के बीच में बुरी तरह फंसकर पिचक गई जिसमे सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर हे मृत्यु हो गई
दोनों व्यक्तियों के शवों को मोर्चरी भिजवा दिए गए है ______पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान रत्न मणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एंक्लेव ले नंबर 15 निकट 6 नंबर पुलिया रायपुर देहरादून और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है पुलिस के अनुसार यह दोनों जिला न्यायालय टिहरी में तैनात थे जोकि सोमवार को टिहरी से अपने घर जा रहे थे
भगवान दोनों मृतक की आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार जनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे 🙏ओम शांति 🙏