
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बहुउद्देशीय शिविर की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक______देहरादून_____23 मार्च। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 29 मार्च को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर की तैयारियों को लेकर आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को शिविर में लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें इन योजनाओं का सीधा लाभ भी प्रदान किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल हों और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, ज्योति कोटिया, निर्मला थापा, कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी, संजय नौटियाल, योगेश घाघट, मोहन बहुगुणा, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
