समावेशी विकास और न्याय जैसी उपलब्धियां रही धामी सरकार की खूबियां: चौहान_______देहरादून____ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तीन साल का सफर समावेशी विकास , न्याय और राज्य हित मे कई बड़े फैसलों के लिए जाना जायेगा। उन्होंने कहा कि अपार ऊर्जा से भरे युवा सीएम धामी निश्चित रूप से राज्य को देश के श्रेष्ठ राज्यों मे सुमार करने की दिशा मे सफल होंगे यह निश्चित है।_____चौहान ने कहा कि सीएम धामी विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे है और उन्होंने दलगत भावना से उपर उठकर विपक्षी विधायकों से क्षेत्र के कार्यों की सूची मांगी जिससे विकास कार्य सम भाव से आगे बढे। समय समय पर विपक्ष भी उनकी इस पहल के कसीदे गढ़ता रहा।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी ने जीरो टॉलरेंस की नजीर पेश की और बिना काल खंड को देखकर कड़े फैसले लिए हैं। भर्ती घोटालों, विस मे नियुक्ति के मामले अथवा अन्य मुद्दों पर जांच एजेंसियों को फ्री हैंड दिया गया। नतीजा कड़ा नकल विरोधी कानून अस्तित्व मे आया और दोषी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए। लैंड फ्राड के मामले मे भी कड़े कदम उठाये गए तो जमीन हड़पे जाने से निराश पीड़ितों को भी न्याय सुलभ हो पाया। आम जन की सुनवाई के लिए अधिकारियों को जवाबदेह बनाया गया है।______चौहान ने कहा कि राज्य के सांस्कृतिक सरंक्षण और डेमोग्राफी परिवर्तन के खिलाफ कड़ा भू कानून अस्तित्व मे आया जो राज्यवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। वहीं महिलाओं को अधिकार देने तथा सभी को समान अधिकार वाले यूसीसी को भी कानूनी जामा पहनाया गया। अब नाम बदलकर कोई छल से मातृ शक्ति के साथ छल नही कर पायेगा। वहीं मातृ शक्ति को क्षेतिज आरक्षण देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए कई योजनाएं अमल मे लायी गयी है। लैंड जिहाद, दंगानिरोधी कानून, लव जिहाद तथा धर्मांतरण के खिलाफ लाये गए कानून एक सामाजिक कवच का कार्य करेंगे।_____चौहान ने कहा कि धामी सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले मे अब तक पहले स्थान पर रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी राज्य मे पहले और देश के उन प्रमुख मुख्यमंत्रियों की कतार मे खड़े है जिनके फैसलों और वायदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने वालों के रूप मे सर्वाधिक चर्चा होती है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन मे धामी राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य की दिशा मे आगे बढ़ा रहे हैं। आज राज्य मे बढ़ती कनेक्टिविटी से राज्य पर्यटन प्रदेश की और अग्रसर है और सीएम धामी के नेतृत्व मे राज्य निरंतर प्रगति कर रहा है जो कि सुखद है।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड