ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः 🙏🏼🕉️🔱📿🌿🚩🪔🙏देहरादून___ श्री प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर इंदिरा नगर देहरादून के प्रांगण में 22 मार्च से प्रारंभ 28 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा व्यास आचार्य श्री विजय जगूड़ी द्वारा प्रवचन दिया जाएगा
कार्यक्रम_____ 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार कलश यात्रा 4:00 बजे शाम
22 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक कथा प्रवचन दोपहर 2:00 से 5:00 तक प्रतिदिन
28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार ___कथा प्रवचन 10:से प्रात: 1 बजे तक
यज्ञ 10: बजे प्रातः ___भंडारा 1: बजे दोपहर
समस्त श्रद्धालुओं को कार्यक्रम अनुसार इस अमृत वर्षा रूपी कथा श्रवण तथा पूजा हेतु सादर आमंत्रि किया जाता है