21:03:2025 को श्री झण्डा जी मेला नगर परिक्रमा का रुटः प्लान देखकर निकले घर से

दिनांक 21/03/2025 को श्री झण्डा जी मेला 2025 नगर परिक्रमा का रुटः________दरबार साहिब परिसर से प्रारम्भ होकर – सहारनपुर चौक –कांवली रोड़- SGRR बिंदाल तिलक रोड़- बिंदाल कट- घंटाघर- पल्टन बाजार – लक्खीबाग- सहारनपुर चौक- बॉम्बे बाग- समाधी स्थल – वापस सहारनपुर चौक – दरबार साहिब ।

1- नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुँचने पर कांवली रोड़ से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नही आयेगा, पटेलनगर मण्डी से आने ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जायेगा साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को बल्लूपुर / जीएमएस रोड़ व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा।

2- नगर परिक्रमा के तिलक रोड पहुँचने पर बिन्दाल चौक से तिलक रोड कोई भी ट्रैफिक नही जायेगा

3- नगर परिक्रमा के बिन्दाल से घण्टाघर के मध्य पहुँचने पर चकराता रोड से घण्टाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक / बिन्दाल चौकी कट से कैण्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा

4- नगर परिक्रमा के घण्टाघर पहुँचने पर दर्शनलाल चौक से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक और ओरियण्ट से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।

5- नगर परिक्रमा के पल्टन बाजार पर पहुँचने पर सभी डायवर्ट प्वांइटो से समान्य किया जायेगा।

6- सहारनपुर चौक से कोई भी ट्रैफिक कांवली रोड़ व झंडा साहिब की ओर नही भेजा जायेगा।

7- नगर परिक्रमा के दरबार साहिब से चलने पर व दर्शनी गेट पहुँचने से पूर्व गऊघाट पर स्थित कट को खोला जायेगा व रेलवे गेट से सहारनपुर रोड़ की ओर जाने वाले यातायात को गऊघाट कट पर रोक-रोककर चलाया जायेगा ।

8- नगर परिक्रमा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुँचने पर प्रिन्स चौक से आने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट से भण्डारी बाग की ओर भेजा जायेगा।

9- नगर परिक्रमा का पिछला हिस्सा मातावाला बाग से भण्डारी बाग की जाने पर उस ओर कोई भी ट्रैफिक नही भेजा जायेगा, साथ ही डायवर्ट प्वांइटो से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

10- नगर परिक्रमा के दौरान बिन्दाल से घण्टाघर तक सड़क को दो भागो में विभाजित कर एक भाग पर नगर परिक्रमा हेतु एवं दूसरे भाग पर यातायात का संचालन किया जायेगा।

अतः श्रृद्धालु एवं आमजनता से अपील की जाती है कि नगर परिक्रमा के दौरान उक्त मार्गों का प्रयोग न करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *