देहरादून _________आज दिनांक 20.03.2025 को माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगोली जी, अपर सचिव वित्त डॉ. इकबाल अहमद, अपर सचिव गृह एवं अन्य अधिकारीगण के साथ बार एसोसिएशन देहरादून का प्रतिनिधि मण्डल श्री मनमोहन कण्डवाल, अध्यक्ष, श्री राजबीर सिंह बिष्ट, सचिव, श्री सुरेन्द्र पुण्डीर, सदस्य बार कौंसिल ऑफ उत्तराखण्ड एवं श्री राजेश्वर सिंह एडवोकेट एवं समस्त कार्यकारिणी व देहरादून / हरिद्वार की समस्त बार ( ऋषिकेश, विकासनगर, लक्सर, भगवानपुर, हरिद्वार , रुड़की , डोईवाला ) ,की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री शैलेश बगोली जी द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 21.03.2025 से वसीयत सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में यू.सी.सी. में प्रावधानों के अर्न्तगत निष्पादित होगी एवं विवाह पंजीकरण दिनांक 28.03.2025 से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में यू.सी.सी. में प्रावधानों के अर्न्तगत निष्पादित होगी। माननीय मुख्यमंत्री के सचिव द्वारा बार एसोसिएशन देहरादून को सूचित किया गया कि माह में एक दिन सचिवालय में बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ एक बैठक होगी जिससे यू.सी.सी. के प्रावधानों से सम्बन्धित संसोधनों पर विचार हो सके।_____जिसकारण कल दिनांक 21.03.2025 से रजिस्ट्रार एवं समस्त राजस्व न्यायालय में सुचारू रुप से कार्य होगा।_____मनमोहन कंडवाल राजबीर सिंह बिष्ट
अध्यक्ष सचिव
एवं समस्त कार्यकारिणी
बार एसोसिएशन देहरादून