Breaking गढ़वाल_______रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के घेघड़खाल में एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए । घायल को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया है।____आज शाम करीब 5.30 बजे जखोली ब्लॉक के घेघड़खाल में एक वाहन अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में गिर गया। हादसे में ग्राम घेघड, रुद्रप्रयाग निवासी राम सिंह बिष्ट (45) पुत्र शेर सिंह और उनके 16 वर्षीय बेट अमन बिष्ट की मौत हो गई। जबकि, हर्ष लाल (65) घायल हो गया।_____जिला आपदा प्रबंधन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ घायल और दोनों शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाय। घायल हर्ष लाल को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती किया गया है।