भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने संगठन पर्व प्रक्रिया से चयनित सभी जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

देहरादून________ 10 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने संगठन पर्व प्रक्रिया से चयनित सभी जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा, सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नेतृत्व में संबंधित जनपदों में पार्टी 27 के विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत दर्ज करेगी।____उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, प्रदेश में संगठन चुनाव के इस महत्वपूर्ण चरण को तय प्रक्रिया और सहमति से पूर्ण किया गया है। सभी नए चयनित जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सहमति बनाते हुए जनपद में संगठन की कमान सौंपी गई है। सभी की क्षमताओं और अनुभव पर नेतृत्व को पूरा भरोसा है, ऐसे में सभी से उम्मीद है कि कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाते हुए वे पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं भरोसा जताते हुए कहा, इन नवनिर्वाचित मंडल और जिला अध्यक्ष नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव में उतारेगी और प्रचंड जीत की हैट्रिक भी बनाएंगे।_______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *