
देहरादून ______10 मार्च। भाजपा के प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री खजान दास ने मंडल और जिला अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर खुशी जताई है। उन्होंने संगठन प्रक्रिया में सहयोग एवं सर्वसमिति से अध्यक्षों के निर्वाचन के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। दो तिहाई से अधिक मंडल अध्यक्षों और 19 में से 18 जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा के उपरांत पार्टी, अब प्रदेश अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में पहुंच गई है।______उन्होंने जानकारी दी कि आज प्रदेश के सभी 18 सांगठनिक जिलों में अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी गई है। वहीं इससे पूर्व हुए मंडल अध्यक्ष चुनावों में 220 अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया की गई । कुल 304 मंडलों में 220 मंडलों में चुनाव के बाद मंडल अध्यक्षों की घोषणा की गई शेष 84 मंडलों के अध्यक्षों के नामों की भी शीघ्र घोषणा कर दी जाएगी।_____ उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आज पार्टी नेतृत्व की सहमति से जिला चुनाव अधिकारियों ने संबंधित जिलों में अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है। ये सभी नाम, जिला स्तर पर पार्टी पर्यवेक्षकों की रायशुमारी में सामने आए नामों के पैनल में से चुने गए हैं। जिसमें सामाजिक, क्षेत्रीय, वर्गीय समीकरण का ध्यान रखते हुए, पार्टी के प्रति समर्पण और क्षमता के आधार पर निर्णय लिया गया है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री से विचार विमर्श के बाद केंद्रीय नेतृत्व की सहमति से इन नामों की घोषणा की गई है। इससे पूर्व पार्टी में सर्वप्रथम बूथ इकाइयों का गठन कर बूथ अध्यक्ष का चुनाव किया गया। तदोपरांत तय नियमों के अनुसार 50 फीसदी से अधिक बूथ अध्यक्षों के चयन के बाद मंडल अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिसमें अब तक कुल 304 मंडलों में से 220 पर अध्यक्ष बना दिए गए है। चूंकि यह कुल मंडल संख्या की दो तिहाई हैं और जिला अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया के लिए इनका मात्र 50 फीसदी से अधिक होना जरूरी था। इसी क्रम में 21 फरवरी से प्रारंभ जिला अध्यक्षों के चुनाव में सभी 19 जिलों में अध्यक्ष का चुनाव किया गया है। इनमें 18 ज़िला अध्यक्षों के नामों की घोषणा जिला चुनाव अधिकारियों द्वारा की गई है ।
_____उन्होंने कहा, विगत लगभग 4 माह से जारी संगठन पर्व प्रक्रिया के तहत अब हम प्रदेश अध्यक्ष के चयन की स्थिति में पहुंच गए हैं। अब तक की संगठन चुनाव की प्रक्रिया के सकुशल, नियमानुसार और निर्धारित समयानुसार संपन्न होने पर उन्होंने प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया है। वहीं पार्टी की इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग के लिए पार्टी सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का विशेष आभार जताया है।_____आज जिलाध्यक्ष के रूप में जिनके नामों की घोषणा की गई है उसमें उत्तरकाशी के लिए श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, चमोली के लिए श्री गजपाल बर्त्याल, रूद्रप्रयाग श्री भारत भूषण भट्ट, टिहरी श्री उदय सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री मीता सिंह, देहरादून महानगर श्री सिद्वार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश श्री राजेन्द्र तडियाल, हरिद्वार श्री आशुतोष शर्मा, पौडी श्री कमल किशोर रावत, कोटद्वार श्री राजगौरव नौटियाल, पिथौरागढ श्री गिरीश जोशी, बागेश्वर श्रीमती प्रभा गड़िया, अल्मोडा श्री महेश नयाल, चम्पावत श्री गोविन्द सामन्त, नैनीताल श्री प्रताप सिंह बिष्ट, काशीपुर श्री मनोज पाल, रुड़की डाक्टर मधु सिंह, ऊधमसिंह नगर श्री कमल कुमार जिंदल को जिम्मेदारी दी गई है।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड